नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालाकोट एयर स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो चलाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया के संबोधन से पहले बालाकोट स्ट्राइक से जुड़ा एक वीडियो चलाया गया जिसमें हमले का ग्राफिक वीडियो चलाया गया और आखिर में बालाकोट की ओरिजिनल सैटेलाइट इमेज चलाई गई. लेकिन बाद में आर के एस भदौरिया ने साफ किया कि ये स्ट्राइक का ओरिजनल वीडियो नहीं है. ये एक ‘प्रोमोशनल’ वीडियो है लेकिन उन्होनें इतना जरूर कहा कि वायुसेना के पास स्ट्राइक से जुड़े सबूत हैं.
मीडिया को संबोधित करते हुए आर के एस भदौरिया ने कहा कि सरकार अगर आदेश देगी तो भारतीय वायुसेना एक बार फिर से बालाकोट आतंकी कैंप पर हमला कर सकती है. उऩसे सवाल पूछा गया था कि इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि जैश ए मोहम्मद ने एक बार फिर से बालाकोट में आतंकियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. आपको बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में हुए हमले के बाद वायुसेना ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी जिसमें माना जाता है कि बड़ी तादाद में आतंकी मारे गए थे.