जोशीमठ I सेना प्रमुख विपिन रावत बृहस्पतिवार को चमोली से लगे चीन सीमा क्षेत्र मलारी का दौरा करेंगे। सेना प्रमुख के प्रस्तावित दौरे को लेकर सेना के कई उच्च अधिकारी आज मलारी पहुंच गए हैं।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सेना प्रमुख सुबह दस बजे हेलीकॉप्टर से मलारी पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय लोगों से भेंट कर उनके साथ अखरोट के पौधों का रोपण करेंगे।
साथ ही वह चीन सीमा क्षेत्र में सरहद से लगी सेना की चौकियों में तैनात जवानों से भी भेंट करेंगे। बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख दोपहर बारह बजे तक मलारी में रहेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

