शिक्षक की बहन मूक बधिर को बंधक बनाकर लाखों की लूट, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप

नई टिहरी I जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव कुट्ठा में दिन दहाड़े एक मूक बधिर महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूटपाट की गई है। घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। पुलिस ने मामले में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले में मुकदमा दर्ज करने में लेटलतीफी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने सीओ से मुलाकात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

पांच किमी दूर कुट्ठा गांव में चोरों ने फिल्मी अंदाज में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। सबली की बूढ़ाकेदार में शिक्षक हैं। सबली ने बताया कि बुधवार 27 नवंबर को वे अपने परिवार को बूढ़ाकेदार मेले में ले गए थे। घर में उनकी मूक बधिर बहन ऐला देवी (55) अकेली थी।

उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शाम करीब पांच बजे पड़ोस की भाभी को फोन कर भैंस का दूध दुहने के लिए को कहा, जब वह घर गई तो कमरे से आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा खोला। जहां उन्होंने देखा कि मूक बधिर के हाथ-पांव बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे बाक्से में बंद किया हुआ था। इससे घबराई महिला ने उसे बाहर निकालकर गांव वालों को बुलाया और सबली के साथ ही पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।

तहरीर के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया

सबली ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे वह घर पहुंचे, तो दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था। चोर अलमारी में रखे 90 हजार रुपये नकदी के साथ ही एक सोने की नथ, दो अंगूठी, एक चेन, पांच जोड़ी कुंडल, पायल और दो लौंग ले गए। ऐला देवी ने बताया कि दो चोर घर में घुसे थे।

शिक्षक सबली ने आरोप लगाया कि घटना के दिन ही पुलिस पहुंच गई थी। तहरीर के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, जिससे चोर पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लग पाए हैं। उन्होंने सीओ से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।

इस मौके पर प्रधान शांति देवी, वीना देवी, रागिनी भट्ट, भूपेंद्र सिंह, कैलाश भट्ट, मखनी देवी आदि मौजूद थे। उधर, पुलिस उपाधीक्षक जूही मनराल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रामीण चारों को पकड़ने में सहयोग करें। गांव में कोई संदिग्ध घूमते हुए दिखाई देते हैं, तो पुलिस को सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *