देहरादून: 19 केंद्रों पर रविवार को होगी सीटीईटी परीक्षा, 19 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे

देहरादून I केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आठ दिसंबर को देहरादून में 19 केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में कुल 19656 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। शनिवार को परीक्षा की तैयारियों के लिए संबंधितों की बैठक सीबीएसई अधिकारियों ने ली।

सीटीईटी दो पालियों में होगी। पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। परीक्षा में कुल 19,565 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली में 9,349 अभ्यर्थी तो दूसरी पाली में 10,216 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी अरुण मोहन जोशी को पत्र भेजा है। सभी 19 केंद्रों के कॉर्डिनेटर के साथ परीक्षा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। इस चर्चा में पूर्ण सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए।

यहां होगी परीक्षा

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बांबे बाग
केंद्रीय विद्यालय एफआरआई
चिल्ड्रंस एकेडमी टैगोर विला
सेंट मैरी कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल, क्लेमेंटटाउन
स्कॉलर्स होम स्कूल, राजपुर रोड
केंद्रीय विद्यालय बीरपुर
केंद्रीय विद्यालय ओएफडी
केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी
केंद्रीय विद्यालय 2 सर्वे ऑफ इंडिया
केंद्रीय विद्यालय आईएमए
केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी
दून वैली पब्लिक स्कूल, गढ़ी कैंट
डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कालोनी
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, पटेलनगर
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल रेसकोर्स
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल बिंदाल
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल झंडा मोहल्ला
दून इंटरनेशनल स्कूल डालनवाला
द्रोणाज इंटरनेशनल स्कूल, म्यूनिसिपल रोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *