नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाया है। देश के युवाओं को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और शाह ने आपके भविष्य को तबाह कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उन पर देश को बांटने और नफरत फैलाने का भी आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत के प्रिय युवाओं, मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है। वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते। यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत के पीछे छिप रहे हैं। हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं।’

