रांची I झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने खुशी जताई है. हेमंत सोरेन ने सोमवार को जीत के बाद कहा कि झारखंड की जनता ने जो स्पष्ट जनादेश दिया है, इसके लिए जनता का आभारी हूं.
जीत के बाद आजतक से बातचीत में हेमंत सोरेन ने कहा कि नोटबंदी की तरह अब लोगों को नागरिकता साबित करने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा. नोटबंदी की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हुई और अब नागरिकता कानून पर भी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मजदूर इधर-उधर काम करते हैं, अब मजदूर मजदूरी करेगा कि लाइन में खड़ा होकर अपनी नागरिकता साबित करने की कोशिश करेगा.
अभी सरयू राय से कोई बात नहीं हुईः हेमंत
सरयू राय को कैबिनेट में रखे जाने के सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि सरयू राय काफी सम्मानित और सुलझे हुए नेता हैं. उनके फैसले पर हम भी सहमत हैं. मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर अभी सरयू राय से कोई बात नहीं हुई है.
आजतक से बातचीत में हेमंत ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए संकल्प लेने का दिन है. मेरे लिए बहुत उत्साह की बात नहीं है बल्कि मेरे लिए बड़ी चुनौती है.
महाराष्ट्र की तर्ज पर चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन की संभावना पर हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. हम सक्षम हैं और ऐसी किसी चीज की जरुरत नहीं है.

