विंटर लाईन कार्निवाल का सांस्कृतिक यात्रा के साथ हुआ रंगारंग आगाज,,,यात्रा में पालिका अध्यक्ष बने मसूरी विधायक के सारथी,,,,,,,

मसूरी,25,दिसम्बर,मसूरी विंटर  लाईनकार्निवाल का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक यात्रा के साथ शुरू हो गया ।
  विंटर लाईन  कार्निवाल की सांस्कृतिक यात्रा लंढोर सर्वे ग्राउण्ड से शुरू हो कर मसूरी मॉल रोड से होती हुई लाइब्रेरी चौक तक गई यात्रा में मनमोहक झांकियो के साथ देश की अलग अलग संस्कृति देखने को मिली।

जिसका मसूरी आये पर्यटको ने खूब लुफ्त उठाया।जहाँ एक औऱ पर्यटको ने ग्रीन चौक पर पंजाबी भांगड़े पर जम कर ठुमके लगाए वही उत्तराखंड खण्ड के पहाड़ी ढोल दमाऊ पर पर भी झूमने से अपने आप को रोक नही सके।
सांस्कृतिक यात्रा में मसूरी के स्कूली बच्चों ने भी विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक यात्रा की शोभा बड़ाई।वही गढ़वाल सभा की महिलाओं ने उत्तराखंड के परिधानों में देश से आये हुए पर्यटको को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू करवाया।
 सांस्कृतिक यात्रा में मजा तो उस समय आया जब  एक जगह झूला घर पर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता रिक्शे में मसूरी विधायक गणेश जोशी को बैठा कर रिक्शा की  खिंच विधायक के सारथी बने।
विंटर कार्निवाल में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक मसूरी के विभिन्न चौराहों पर स्थानीय कलाकरों के साथ देश से आये कलाकार गीत संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर स्थानीय निवासियों के साथ पर्यटको का भी मनोरंजन करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *