NPR पर ‘रंगा-बिल्ला’ बयान के लिए अरुंधति राय के खिलाफ शिकायत दर्ज

नई दिल्ली : राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनपीआ) पर ‘रंगा-बिल्ला और कुंग-फू’ बयान देने के लिए लेखिका अरुंधति राय के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। बता दें कि बुधवार को अरुंधति राय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के बाहर एक कार्यक्रम में लोगों से एनपीआर में गलत जानकारियां देने की बात कही। राय ने कहा, ‘एनपीआर के डाटा के लिए अधिकारी जब आपके घर आएं तो उन्हें अपना नाम रंगा-बिल्ला या कुंग-फू कुत्ता बता दें।’ लेखिका के खिलाफ राजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने राय के इस बयान की आलोचना की और उन पर केस दर्ज करने की मांग की।

अरुंधति राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘रोज-रोज प्रदर्शन और लाठी खाने का मतलब नहीं है। अभी चार साल तक इंतजार करना पड़ेगा। सवाल है कि लोगों ने इस सरकार को चार सालों का समय क्यों दिया? इनके खिलाफ हम चार साल नहीं लड़ सकते तो क्या करेंगे हम। एक तो हमें इन्हें चार साल देना नहीं चाहिए। एनपीआर डाटा के लिए अधिकारी जब आपके यहां आएं और आपका नाम पूंछें तो उन्हें अपना नाम रंगा बिल्ला और कुंग-फू कुत्ता बता दें।’

अरुंधति राय के इस बयान की काफी आलोचना हुई। राज्यसभा में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इस तरह के बयान के लिए लेखिका पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जबकि भाजपा के मीडिया सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि राय के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता और देश में उनका कोई भविष्य नहीं है। 

बता दें कि सरकार ने एनपीआर को अपडेट करने की हरी झंडी दे दी है। एनपीआर अपडेट करने का काम अप्रैल से सितंबर 2020 तक किया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि एनपीआर और एनआरसी में कोई संबंध नहीं है और एनपीआर में मिले डाटा का इस्तेमाल एनआरसी के लिए नहीं होगा। जबकि विपक्ष को आशंका है कि सरकार एनपीआर के जरिए एनआरसी का रास्ता साफ कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *