कैम्पटी,3,जनवरी, सूत्रों के अनुसार नैनबाग पुलिस के हाथ देर रात बड़ी सफलता । नैनबाग पुलिस ने रात को चैकिंग के दौरान 894 ग्राम चरस के साथ 2 नशे के सौदागरों को गिरफ़्तार किया है।
नैनबाग पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान एक आल्टो गाड़ी संख्या 4448 में सवार आनन्द सिंह रावत पुत्र लाइबर सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम जखोली उत्तरकाशी और
नैनबाग पुलिस ने देर रात चैकिंग के दौरान एक आल्टो गाड़ी संख्या 4448 में सवार आनन्द सिंह रावत पुत्र लाइबर सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम जखोली उत्तरकाशी और
लक्ष्मण सिंह रावत पुत्र सरदार सिंह ग्राम जखोली थाना मोरी उत्तरकाशी को 894 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।दोनों लोग चरस को देहरादून ले जा रहे थे।
नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई,हाकम सिंह,कांस्टेबल गजेंद्र मलिक, रवि चौहान, कांस्टेबल उपेंद्र भण्डारी, राजेन्द्र नेगी,महिला कांस्टेबल नीलम राठौर, कांस्टेबल सिकन्दर, शामिल थे।

