देहरादून । प्रमोशन में आरक्षण और सीधी भर्ती में पुराने आरक्षण रोस्टर को लागू करने की मांग को लेकर आज एससी एसटी कर्मचारी देहरादून में आयोजित महारैली में जुटे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती तो ये वर्ग सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन पर विचार करेगा। एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित यह महारैली आज परेड ग्राउंड से निकली। यहां से प्रदर्शनकारी सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। रैली को ध्यान में रखकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने खूब नारेबाजी की। महारैली में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के कर्मचारी देहरादून पहुंचे हैं।

