नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सार्वजनिक धन को विज्ञापन और लोगों को गुमराह करने में खर्च करने का आरोप लगाया. अमित शाह ने सवाल पूछा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच वर्षो में कितने काम पूरे किए हैं?
दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को झांसा सिर्फ एक बार दिया जा सकता है, बार-बार नहीं और एक बार केजरीवाल ने झांसा दे दिया है. दिल्ली इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘केजरीवाल जी अखबारों में अपनी फोटो वाले विज्ञापन देकर बधाई देने के बजाए यह बताएं कि उन्होंने 5 वर्षो में कौन सा काम पूरा कर लिया है.’
Today Delhi Govt has inaugurated #150NewMohallaClinics across Delhi.We would like to invite @AmitShah to visit these Mohalla Clinics. 😁 https://t.co/S2xP8LIZXY
— AAP (@AamAadmiParty) January 5, 2020

