पिथौरागढ़. ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. आलम ये है कि सड़कों पर भारी मात्रा में बर्फ गिरने से गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. सड़कों पर से जमा बर्फ हटाने का काम खुद यात्री कर रहे हैं ताकि वे अपना सफर पूरा कर पाएं. इस क्षेत्र में प्रशासनिक तंत्र कहीं भी नजर नहीं आ रहा है. इस वजह से यातायात और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इससे समझा जा सकता है कि यात्रियों के सामने कैसी-कैसी परेशानियां सामने आ रही होंगी.
ठंड और ठिठुरन का सिलसिला जारी रहेगा
इस बर्फबारी के कारण इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड के कई इलाकों में सर्दी का सितम इतना बढ़ गया है कि ठंड ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और ठिठुरन का सिलसिला जारी रहेगा. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में जनवरी का पहला हफ्ता ही नहीं बल्कि पूरा जनवरी महीना ठंड की चपेट में रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में अभी सर्दी शुरू हुई ही है.

