JNU के गेट पर करीब 700 पुलिसकर्मी तैनात, छात्रों का प्रदर्शन

नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम को हुई हिंसा से तनाव बना हुआ है। इस हिंसा में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए। इस हिंसा की चौतरफा निंदा की जा रही है। जेएनयू में रविवार को उस समय हिंसा भड़क गई जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला किर दिया। इन्होंने परिसर में जमकर तोड़फोड़ मचाई और काफी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 30 लोग घायल हो गए जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह 34 छात्र एम्स से डिस्चार्ज कर दिए गए। इस हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक से बात की और मंत्रालय ने उनसे रिपोर्ट मांगी है। दिल्ली पुलिस ने दंगा करने और संपति को नुकसान पहुंचाने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *