रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा दो मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। दो मार्च को इंटर हिंदी और तीन मार्च को हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा होगी। उत्तराखंड विधालयी शिक्षा परिषद के कार्यालय में हुई परीक्षा समिति की बैठक में परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद परिषद की सचिव नीता तिवारी ने इस साल होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया।
इंटर की परीक्षा दो मार्च और हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च को हिंदी विषय के साथ शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होंगी। हाईस्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से 25 फरवरी तक होगी। हाईस्कूल में इस बार 150279 व इंटर में 121126 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 225 अतिसंवेदनशील व 27 संवेदनशील केंद्र शामिल हैं।