पिक्चर पैलेस माल रोड की पिछली तंग सड़क में बने होटल ब्रेंडवुड के बेसमैंट में बने गोदाम में आग लग गई ।
जब तक फायर की गाड़ी तंग गलियों से निकल कर होटल तक पहुँचती तब तक होटल कर्मचारियों ने आग को कुछ हद तक बुझा दिया था। बाद में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया गोदाम में बगल में चल रहे निर्माण कार्य मे उपयोग होने वाली सटरिंग रखी हुई थी।
गनीमत रही कि उस समय गोदाम में कोई मौजूद नही था।नही तो किसी भी अप्रिय घटना होने से इनकार नही किया जा सकता था।क्योंकि बेसमैंट में प्रवेश करने के लिए एक छोटा सा रास्ता ही खोला हुआ था। मौके पर पहुँचे अग्निशमन विभाग मसूरी के प्रभारी शमशेर सिंह चौहान ने पत्रकारों की बताया कि मसूरी में जगह जगह मार्ग में बर्फ से रास्ता बन्द होने के कारण औऱ घटना स्थल की गली तंग होने के कारण उन्हे घटना स्थल पर पहुँचने में कॉफी मशक्कत करनी पड़ी फिर भी उन्होंने समय पर पहुँच कर आग पर क़ाबू पा लिया।
नही तो कुछ भी हो सकता था ।क्योंकि जहाँ गोदाम में आग लगी है।वहाँ पहुँचने के लिए रास्ता भी बहुत छोटा खोला हुआ है। फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है। निर्माण कार्य मे उपयोग होने वाली सटरिंग में ही आग लगी है । आग लगने के कारणों का जाँच के बाद ही पता चलेगा।
