कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, CAA और JNU हिंसा समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून, जेएनयू हिंसा और एनआरसी के खिलाफ देश भर में हो रहे आंदोलन, आर्थिक संकट  समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है.

अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा होने की उम्मीद है, जहां सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक में इन मुद्दों को लेकर पार्टी अपनी भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करेगी.

सूत्रों ने कहा कि विचार-विमर्श के बाद सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पार्टी की रणनीति बनाई जाएगी. कांग्रेस ने सीएए का विरोध किया है और विभिन्न परिसरों में छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है.

वहीं, हाल ही में हुई जेएनयू में हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित एक समिति की रिपोर्ट पर भी वर्किंग कमेटी की बैठक में चर्चा की जा सकती है. सूत्रों ने कहा कि पार्टी आर्थिक संकट सहित इन मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *