नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए ट्विटर पर माफी मांगी है। थरूर ने सोमवार को एक टीवी चैनल पर कहा था, ‘केजरीवाल जिम्मेदारी के बिना सत्ता चाहते हैं, जो कि किन्नरों का विशेषाधिकार है।’
थरूर ने कहा था कि केजरीवाल नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) के खिलाफ बोल रहे थे, लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इससे पता चलता है कि वह दोनों तरफ रहने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उन्होंने अपने राज्य में हिंसा के पीड़ितों के प्रति मानवीय करुणा भी नहीं दिखाई, जिसकी अपेक्षा एक मुख्यमंत्री से की जाती है। किसी भी अन्य राज्य में छात्रों से इस तरह व्यवहार किया जाता तो मुख्यमंत्री उनसे मिलते और चिंता जाहिर करते। केजरीवाल वास्तव में जिम्मेदारी के बिना सत्ता चाहते हैं, जिसे हम सभी जानते हैं कि युगों से ये किन्नरों का विशेषाधिकार रहा है।’

