देहरादून I बुधवार शाम देहरादून सीबीआई की टीम ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज के कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान टीम ने दो अधिकारियों को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारी केके सिंघल (एजीईई) और जूनियर इंजीनियर जांहगीर अहमद ठेकेदार से भुगतान के बदले बीस हजार रुपये की मांग कर रहे थे। सीबीआई को सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची और दोनों अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं, एसपी सीबीआई पीके पानीग्रह ने बताया कि दोनों अधिकारियों के घर की तलाशी चल रही है।

