उत्तराखंडः उम्र दराज भगत को जवान टीम की दरकार, मिल सकती है अनुभवी और युवा नेताओं को एंट्री

देहरादून I 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के कुरुक्षेत्र में उतरने के लिए भाजपा के उम्र दराज प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को जवान टीम की दरकार है। वे अपनी टीम के लिए अनुभवी और युवा चेहरों की खोज में हैं। संगठन की कमान संभालने के साथ ही भगत का रथ प्रदेश के दौरे पर निकल गया है। संगठन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अपने इस भ्रमण के दौरान भगत न सिर्फ संगठन की नब्ज टटोलने का काम करेंगे बल्कि उनकी निगाहें अनुभवी, युवा और जनाधार वाले चेहरों पर भी होगी। पसंद आए तो उन्हें वे अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं।
 बकौल भगत, ‘पहले मैं पूरे प्रदेश में जाकर संगठन के लोगों से सीधा संवाद कर लेता हूं। मार्च तक नई टीम का एलान करूंगा।’ सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के दौरे से लौटकर भगत नई कार्यकारिणी के गठन की तैयारी में जुट जाएंगे। फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले हफ्ते तक नई टीम में शामिल होने वाले चेहरों की तलाश पूरी हो सकती है।

अध्यक्ष के रूप में भगत का कार्यकाल इस लिहाज से काफी अहम है कि उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करना है। चुनाव में पार्टी के जनाधार को मजबूती देने के लिए उन्हें टीम में ऐसे नेताओं की दरकार होगी, जो दौड़ धूप कर सकें और जमकर पसीना बहा सकें। पार्टी के भीतर ये चर्चा आम है कि टीम में सदस्यों की औसत आयु 30 से लेकर 50 वर्ष तक हो सकती है। अपवाद स्वरूप पचास से ऊपर के एक-दो चेहरे टीम का हिस्सा बन सकते हैं। अन्यथा संगठन और उसके फ्रंटल इकाइयों की कमान अनुभवी और युवा चेहरों के हाथों में देने की ही रणनीति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *