देहरादून I प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मंगलवार तड़के से शुरू हुई बारिश से पारा गिर गया है। वहीं राज्य के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। कहीं-कहीं बर्फबारी अभी भी जारी है। तड़के साढ़े तीन बजे से राजधानी देहरादून में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं, टिहरी , रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और हल्द्वानी में जिलाधिकारी ने स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम का मिजाज बदला है। यहां बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आई है। एक बार फिर ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। यहां मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। चमोली के गोरसो, उत्तरकाशी में हर्षिल और दयारा में भी बर्फबारी हो रही है।
टिहरी जिले में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। यहां धनोल्टी और अन्य ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई हैं। कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है। उत्तरकाशी जिले में बादल छाए हैं। यहां बारिश की संभावना है। चमोली में फिर ठंड बढ़ गई है। जिले में आज सुबह पांच बजे से बारिश जारी है। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।
रुद्रप्रयाग में मौसम खराब बना हुआ है। यहां हल्की बूंदाबांदी हो रही है। केदारनाथ के साथ ही जिले के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी जारी है। श्रीनगर में भी सुबह से बारिश जारी है। हरिद्वार में सुबह से बूंदाबांदी हो रही थी, लेकिन अब बादल साफ होने लगे हैं। रुड़की में देर रात से रूक-रूक बारिश जारी है।
आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी के आसार
कुमाऊं की बात करें तो नैनीताल और अल्मोड़ा में रात में बारिश हुई। यहां अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं। भीमताल में बादल छाए हुए हैं और लोहाघाट में हल्की बारिश हो रही है। रुद्रपुर में सोमवार रात में हल्की बारिश होने के बाद सुबह धूप खिली है।
काशीपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। रानीखेत और द्वाराहाट में रात से ही बारिश जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में ओले भी गिरने का अनुमान है। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है।
तहसीलों से मिली सूचना के अनुसार बागेश्वर जिले में शामा, लीती, बदियाकोट, गोगिना, किमु, वाछम, रातिरकेती आदि क्षेत्रों के ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हो रही है। 29 जनवरी को जारी किए गए मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नैनीताल जिलाधिकारी ने बुधवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
काशीपुर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। रानीखेत और द्वाराहाट में रात से ही बारिश जारी है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में ओले भी गिरने का अनुमान है। इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन हो सकती है। ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है।
तहसीलों से मिली सूचना के अनुसार बागेश्वर जिले में शामा, लीती, बदियाकोट, गोगिना, किमु, वाछम, रातिरकेती आदि क्षेत्रों के ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हो रही है। 29 जनवरी को जारी किए गए मौसम विभाग के अलर्ट के बाद नैनीताल जिलाधिकारी ने बुधवार को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
सीजन की चौथी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
चमोली जिले में मंगलवार को चौथी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में 25 गांव बर्फ से ढक गए हैं। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने आज 29 जनवरी को जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिले में सोमवार देर रात से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ, जो मंगलवार को भी दिनभर चलता रहा। बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, गौरसों बुग्याल, औली के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम में आधा फीट और हेमकुंड साहिब में डेढ़ फीट तक ताजी बर्फ जम गई है।
फूलों की घाटी को जाने वाला तीन किलोमीटर का ट्रेक भी पूरी तरह बर्फ से ढक गया है। लगभग 25 गांवों में पैदल रास्ते, खेल-खलियान भी बर्फ से ढक जाने से लोगों के सम्मुख आवाजाही और मवेशियों के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है। बर्फबारी से हनुमान चट्टी-माणा, चमोली-मंडल-ऊखीमठ, जोशीमठ-औली और जोशीमठ-तपोवन-मलारी सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। निचले क्षेत्रों में शाम तक बारिश और बर्फबारी जारी रही।
जिले में सोमवार देर रात से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हुआ, जो मंगलवार को भी दिनभर चलता रहा। बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ, गौरसों बुग्याल, औली के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम में आधा फीट और हेमकुंड साहिब में डेढ़ फीट तक ताजी बर्फ जम गई है।
फूलों की घाटी को जाने वाला तीन किलोमीटर का ट्रेक भी पूरी तरह बर्फ से ढक गया है। लगभग 25 गांवों में पैदल रास्ते, खेल-खलियान भी बर्फ से ढक जाने से लोगों के सम्मुख आवाजाही और मवेशियों के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है। बर्फबारी से हनुमान चट्टी-माणा, चमोली-मंडल-ऊखीमठ, जोशीमठ-औली और जोशीमठ-तपोवन-मलारी सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। निचले क्षेत्रों में शाम तक बारिश और बर्फबारी जारी रही।

