नई दिल्ली। जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जैश के आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए है और एक आतंकी ढेर हुआ है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है। इसके साथ ही दूसरे आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि बहुत जल्द ही शेष आतंकियों को ढेर कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि पिछले चार से पांच वर्षों में यह तीसरी या चौथी घटना है जिसमें आतंकियों ने नेशनल हाईवे पर चेकपोस्ट को निशाना बनाया है। सुरक्षाबल नगरोटा में नाके पर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे है और उसी दौरान यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि अभी भी तीन आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं।

