‘ये जो मोदी भाषण दे रहा है 6 महीने बाद घर से बाहर नहीं निकल पाएगा,युवा ऐसा डंडा मारेंगे कि समझ आएगा-राहुल

नई दिल्ली:  8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का अब आखिरी दिन गुरुवार का बचा है बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी और राहुल और प्रियंका ने अलग-अलग और हौज काजी में एक साथ जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और बीजेपी को घेरा।

राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा किआजकल मोदी और केजरीवाल ने देशभक्ति सिखाने का नया चलन शुरू किया है। देश का प्रत्येक नागरिक देशभक्त है तो इसकी जरुरत नहीं है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा पिछले 5 सालों में हिंदुस्तान का माहौल बिगड़ गया है। शांति और भाईचारा गायब हो गया है। इसका कारण मोदी-आरएसएस और भाजपा है।

राहुल गांधी ने भाषा का स्तर गिराते हुए मर्यादा की सीमा लांघ दी और पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी कर डाली।

 राहुल गांधी ने कहा मोदी जी परीक्षा पर चर्चा करते हैं, लेकिन वो खुद अपनी डिग्री नहीं दिखा पा रहे हैं और बच्चों को बता रहे हैं कि परीक्षा कैसे पास करनी है। ये उनका खोखलापन है। आपको बस इसे समझना है।

मेरे मुँह से सिर्फ सच निकलेगा। मैं मोदी-केजरीवाल की तरह सत्ता की खातिर कुछ भी बोल देने वाला व्यक्ति हूँ ही नहीं।मोदी जी और केजरीवाल जी ने भ्रष्टाचार को मिटाने की बात कही थी, लेकिन मिटने के बजाय भ्रष्टाचार बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *