रुद्रपुर I उत्तराखंड के रुद्रपुर के पास एक सर्राफ व्यापारी ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रुद्रपुर की सीमा से सटे रामपुर जिले के बिलासपुर थाने के सुभाषनगर निवासी ज्वेलर्स प्रदीप रस्तोगी कर्ज को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। इसके चलते तनाव में आकर उसने खुद की जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया।
परिवार ने जब घर में शव देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, प्रदीप ने कुछ दिन पहले भी पुलिस को दुकान में लूट की झूठी सूचना दी थी।