वारिस पठान के बयान पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका किसने दिया

नई दिल्ली। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व विधायक वारिस पठान के विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां कई पार्टिया इसकी जमकर आलोचना कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की कई हस्तियां भी वारिस पठान को जमकर लताड़ लगा रही हैं। स्वरा भास्कर और राहुल महाजन के बाद अब गीतकार जावेद अख्तर ने वारिस पठान को फटकार लगाई है।
कोल्हापुर के एक कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने वारिस पठान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने वारिस पठान को मुस्लिम लीग की मानसिकता वाला बताया। जावेद अख्तर ने कहा, आजादी के बाद भी देश में मुस्लिम लीग की मानसिकता पूरी तरह नहीं गई थी और इसका उदाहरण वारिस पठान जैसे लोग हैं। तुम किसके नौकर हो… तुम्हें 15 करोड़ मुसलमानों का ठेका किसने दिया है?’

क्या कहा था वारिस पठान
वारिस पठान ने कहा था, ‘वे कहते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अभी तो केवल शेरनियां बाहर आई हैं और आप पसीना-पसीना होने लगे हैं। तब क्या होगा जब हम सभी साथ आ जाएंगे। 15 करोड़ हैं लेकिन सौ पर भी भारी हैं, ये याद रखना।’ पठान ने ये बयान असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में ही दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *