मसूरी,25,फरवरी, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने।नैनीताल उच्चन्यायालय के आदेश पर नानपारा रोड पर एक भवन को सील किया।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने उच्चन्यायालय के आदेश पर नानपारा रोड पर रिहायश मानचित्र पर बने भवन पर व्यवसाय गति विधियों के चलते लकी माथुर के भवन को सील कर दिया।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने उच्चन्यायालय के आदेश पर नानपारा रोड पर रिहायश मानचित्र पर बने भवन पर व्यवसाय गति विधियों के चलते लकी माथुर के भवन को सील कर दिया।
बताते चले कि उक्त भवन का वाद नैनीताल उच्चन्यायालय मे प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सुरेश माथुर औऱ शकीला के बीच चल रहा था। शकीला ने उच्चन्यायालय को बताया कि सुरेश माथुर उक्त भवन पर व्यवयसिक गतिविधियां चला रहा है।उच्चन्यायालय ने प्राधिकरण को नोटिस दे कर 10 दिनों में कार्यवाही कर जवाब मांगा था।उसी के चलते प्राधिकरण ने सुरेश माथुर के भवन को सील कर दिया।
प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि उक्त भवन में मानचित्र के विपरीत व्यवयसिक गतिविधियों के चलते भवन के सात कमरों को सील कर दिया है। सीलिंग की कार्यवाही में प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता प्राधिकरण के जे, ई,महिपाल सिंह अधिकारी सहित प्राधिकरण के कर्मचारी मौजूद थे।

