नई दिल्ली I देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से फैली हिंसा के मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली में फैली हिंसा के लिए सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया और उनसे तुरंत इस्तीफा देने को कहा. इस दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा पर मोदी सरकार से पांच सवाल पूछे और हिदायत भी दी.
केंद्र और राज्य सरकार से सोनिया गांधी के सवाल…
1. पिछले इतवार से देश के गृह मंत्री कहां थे और वो क्या कर रहे थे?
2. पिछले इतवार से दिल्ली के मुख्यमंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे?
3. दिल्ली चुनाव के बाद इंटेलिजेंस एजेंसी के द्वारा क्या जानकारी दी गई?
4. इतवार की रात से कितनी पुलिस फोर्स दंगों वाले इलाके में लगाई गई, जब ये साफ था कि दंगे और भी फैलने वाले हैं?
5. जब दिल्ली में हालात बेकाबू हो गए थे, पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं बचा था तो अतिरिक्त सुरक्षाबलों को क्यों तैनात नहीं किया गया?
शांति स्थापित करने को सोनिया गांधी ने दी ये सलाह
– हर मोहल्ले में पीस कमेटी बननी चाहिए
– सीनियर सिविल सर्वेंट को हर जिले में तैनात करना चाहिए.
– दिल्ली सीएम को प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहिए
– कांग्रेस पार्टी लोगों को शांति बनाए रखने की अपील करती है.

