
पुलिस ने परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। मंगलवार देर रात कुछ युवक रुड़की से कलियर की तरफ जा रहे थे। उन्होंने मेहवड़ और कलियर के बीच सड़क किनारे एक व्यक्ति को आग की लपटों से जलता हुआ देखा। युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए रेत और पानी से किसी तरह आग को बुझाया और मामले की सूचना कलियर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही एसआई गिरीशचंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बुरी तरह झुलसे व्यक्ति को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पूछताछ में झुलसे व्यक्ति ने अपना नाम व पता धर्म सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी मेहवड़ खुर्द बताया। साथ ही बताया कि वह रात में कलियर दरगाह से घर लौट रहा था। आरोप लगाया कि उसे रास्ते में बाइक सवार दो युवक मिले और उन्होंने आग लगा दी। आग लगाने के बाद वह फरार हो गए। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख देहरादून के लिए रेफर कर दिया।
एसआई गिरीशचंद्र ने बताया कि आग लगाने का मामला संदिग्ध लग रहा है। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। तहरीर आने पर मामले की जांच की जा रही है। उधर, गांव में चर्चा है कि धर्म सिंह सूचना के अधिकार में सूचना मांगता रहता था। जिससे उससे कई लोग रंजिश रखने लगे थे। आशंका जताई जा रही है कि रंजिश के चलते किसी ने वारदात को अंजाम दिया है।