पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बीते रोज बिजली विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल के साथ एमडीडीए पार्किंग से लेकर पिक्चर पैलेस चौराहे तक मौका मुआयना किया व विद्युत लाइन भूमिगत करने व सडकों पर जो बिजली के पोल हैं उन्हें शिफ्ट करने को लेकर चर्चा की. उन्होंने एसडीओ को पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के निर्देश दिए, ताकि पर्यटन सीजन के दौरान आमजन व पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने एसडीओ को निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों पर कई जगहों पर जो विद्युत पोल बाधक हैं, उन्हें शीघ्र हटाया जाय.
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पालिका ने आगामी पर्यटक सीजन को देखते हुए विधुत विभाग को कहा कि पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले विधुत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य पूरा कर दिया जाये। इसमे खर्च होने वाली कुल लागत में से उन्होंने पालिका फंड से एक करोड़ रुपये विधुत विभाग को दे दी है।
जिससे कि विधुत विभाग विधुत लाइनों को भूमि गत करने का कार्य पर्यटन सीजन से पहले पूरा कर दे।
इस मौके पर एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि अप्रैल माह से लगभग 2 करोड़ 36 लाख की लागत से विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य शुरू होगा और मई में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही विद्युत लाइन भूमिगत करने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले फेस में विद्युत लाइने किताबघर से झूलाघर तक भूमिगत की जा चुकी हैं. दूसरे फेस में एम डी, डी ए, पार्किंग से साई मंदिर तक का कार्य पर्यटन सीजन से पहले पूरा कर दिया जायेगा। वहीं उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह में सडकों पर जहाँ भी बीचों बीच बिजली के पोल हैं, उन्हें हटाने व शिफ्ट करने का कार्य शुरू किया जाएगा.।

