भोपाल नहीं पहुंच रहे कांग्रेस के बागी विधायक, बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ही हुए वापस

भोपाल. बेंगलुरु से भोपाल आ रहे कांग्रेस के बागी विधायकों का आना ऐन वक्त पर रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि भोपाल एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन के पहुंचने की लोकेशन भी कैंसिल कर दी गई है. बताया जा रहा है कि विधायक अब बेंगलुरु में ही रुकेंगे. खबर लिखे जाने तक ये विधायक वापस उसी रिजॉर्ट में पहुंच गए हैं. इससे पहले खबर थी कि विधायक विशेष विमानों के जरिए भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता व कई बड़े नेता एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे. जिसके बाद एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई थी. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी वहां तैनात कर दिया गया था.

इन विधायकों को आना था भोपाल
इससे पहले खबर थी कि सिंधिया समर्थक कांग्रेस के बागी विधायक बेंगलुरु से तीन विशेष विमानों से भोपाल लाए जा रहे हैं. जो विधायक लौट रहे थे, उन्हें बीजेपी के तीन नेता लेकर आ रहे हैं. इन विधायकों में इमरती देवी, जसवंत जाटव, सुरेश धाकड़​, मनोज चौधरी, ऐंदल सिंह कंसाना, मोहन सिंह, रक्षा सिरोनिया, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभु राम चौधरी, राजवर्धन सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया और कमलेश जाटव शामिल थे.

भोपाल में बढ़ाई गई थी सुरक्षा
बागी विधायकों के भोपाल लौटने के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की आशंका को लेकर भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी. माहौल को देखते हुए एयरपोर्ट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. आईजी इरशाद वली खुद कमान संभाले हुए हैं. उनके साथ पुलिस के कई अफसर भी तैनात थे. इसके अलावा पुलिस के करीब 1000 जवानों को भी तैनात किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *